बदलता स्वरूप अयोध्या। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संगीत नृत्य निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगीत व प्रतियोगिता में छोटी-छोटी बच्चियों ने देशभक्ति से प्रेरित संगीत व नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित जनसमूह निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात देवी सरस्वती वीणा के साथ अवतरित हो गई हैं ।पेंटिंग प्रतियोगिता में अमन तथा हरीश ने भारत माता व सरस्वती जी का चित्र बनाकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में सफल रहे निबंध प्रतियोगिता में सुधा तथा अमन का निबंध निर्णायक मंडल के द्वारा सराहा गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगिताओं को शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से डॉ विजय शंकर मौर्य ने बैग टिफिन बॉक्स जमेट्री कॉपी तथा अन्य शैक्षिक सामग्री के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता कुशवाहा जी ने ट्रस्ट की तरफ से प्रतियोगिता को सम्मानित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट के संचालक सुनील कुमार आनंद अपने कार्यक्रम का प्रबंधन किया मनोज प्रताप नेहा वर्मा गंगेश मिश्रा रमेश कुमार शिव प्रसाद व अन्य ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal