बदलता स्वरूप बलरामपुर। फुपुक्टा के आह्वान पर एम एल के कॉलेज बलरामपुर के शिक्षकों ने शुक्रवार को अपने मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर विचार किया जाये।
सुआकटा के अध्यक्ष व एम एल के महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विमल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया उन्होंने कहा कि फुपुक्टा के आह्वान पर महाविद्यालय के शिक्षक नयी पेंशन स्कीम,बायोमेट्रिक अटेंडेंस एवं शासन की शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी नीतियों के विरुद्ध पिछले दो दिनों से आंदोलनरत है।
इस अवसर प्रो0 प्रकाश चन्द्र गिरी, प्रो0 तबस्सुम फरखी, डॉ अनामिका सिंह,डॉ स्वदेश भट्ट,डॉ रमेश शुक्ल, डॉ आशीष लाल,डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ साक्षी शर्मा, डॉ अनुज सिंह,डॉ भानु प्रताप व डॉ सैंकी रूहेला आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal