ग्रामीणों को आपदाओं से निपटने के सिखाए गये गुर

बदलता स्वरुप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर जनपद में एनडीआरएफ 11वीं बटालियन के जवानों ने डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में राप्ती नदी में पांच तरह की आपदाओं पर मॉक ड्रिल किया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में यह मॉकड्रिल मोहम्मदपुर कलां के निर्माणाधीन तटबंध पर संपन्न हुई, जिसमें जिला प्रशासन व एनडीआरएफ ने प्रतिभाग किया।
एनडीआरएफ के जवानों ने प्रातः 11 बजे पहली ड्रिल प्रारंभ की जिसमें दर्शाया गया की राप्ती नदी में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण 10 सिविलियन गांव में फंस गये हैं। एनडीआरएफ के जवानों ने दो बोट की मदद से उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके उपरांत दूसरे दृश्य में एक नाव मे सवार दो यात्री आपस में हाथापाई कर नदी में गिर जाते हैं और डूबने लगते हैं इस स्थिति में एनडीआरएफ की एक बोट वहां पहुंचती है और दो जवान उन डूबते लोगों को बचाते हैं इसके उपरांत उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है। इस ड्रिल में डूबते व्यक्ति को कैसे बचाना है व उन्हे कैसे सीपीआर देना है इसका पूर्ण प्रदर्शन जवानों द्वारा किया जाता है। इस गतिविधि में सीपीआर का वैज्ञानिक तरीका भी बताया जाता है। इसके उपरांत नदी में डूबे एक व्यक्ति की खोज एनडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा की जाती है। चौथे दृश्य में एक सिविल बोट क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो जाती है तब एनडीआरएफ के जवानों द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराकर डूबते व्यक्तियों को बचाया जाता है। इसके उपरांत नदी में डूब रहे एक व्यक्ति का जवानों द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया जाता है।
एनडीआरएफ के जवानों द्वारा ग्रामीणों को घरेलू सामानों का उपयोग कर लाइफ जैकेट बनाने और जान बचाने की भी जानकारी दी गयी। पानी के पीपे और बांस से नाव व थर्माकोल और बांस के फट्टे से नाव बनाकर नदी में तैराकर दिखाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने दिखाया की ग्रामीण पानी की बोतल, नारियल, बालीबाल और खाली पीपे को रस्सी से बांधकर वक्षस्थल पर लगाकर बाढ़ के पानी से अपनी रक्षा कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद पूर्व में बाढ़ आपदा से प्रभावित रहा है, इसलिए ग्रामीणों को बाढ़ आने से पूर्व जान माल की रक्षा का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से यह मॉकड्रिल आयोजित की गई है। इससे जनपद वासियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह आपदा के समय स्वयं को सुरक्षित कर पायेंगे।
इस मॉकड्रिल का संचालन निरीक्षक गोपी गुप्ता व समन्वय आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल चौबे, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के0के0 वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी विनोद कुमार समेत एन0डी0आर0एफ0 से निरीक्षक गोपी गुप्ता, उप निरीक्षक जय प्रकाश कुमार सहित 30 जवानों व सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।