बदलता स्वरूप गोंडा। जिला जज ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के आदेश के आलोक में नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज एफटीसी की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-09.09.2023 को सफल बनाने हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी सुरेश कुमार सोनी एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी शिवराज उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा करते हुए सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी दिनांक-09.09.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त तिथि को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण योग्य प्रकरणों के चिन्हांकन के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर ली जाय तथा उनके स्तर पर विभागाध्यक्षों को व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित कर दिया जाय, जिससे कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा निर्गत बैंक सम्बन्धित नोटिस/सम्मन का शत प्रतिशत तामीला करावें। इसी क्रम में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों की एक बैठक आहूत की गयी।
बैठक में उपस्थित समस्त पराविधिक स्वयं सेवकों से उनके सम्बन्धित क्षेत्रों की जानकारी ली गयी तथा उनको निर्देशित किया गया कि वह अपने सम्बन्धित तहसीलों एवं तहसील से सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायतों में जाकर पम्पलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार करें, जिससे कि वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी हो सके तथा वादकारियों को यह भी जानकारी हो सके कि राष्ट्रीय लोक अदालत में किन-किन प्रकरणों का निस्तारण कराया जाता है, ताकि वह अपने प्रकरणों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में करा सकें।