लाखों वापस कर इमानदारी की मिसाल बनी महिला

बदलता स्वरूप गोंडा। आज भी ईमानदारो की कमी नहीं है क्योंकि लाखों की रकम पाकर एक महिला का ईमान नहीं डोला और उसने ईमानदारी दिखाते हुए पूरा रकम पुलिस को सौंप दिया। बताते चलें श्रीमती शारदा देवी पत्नी राकेश कुमार चौरसिया निवासी पटेल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा ने कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर में उपस्थित होकर सूचना दी कि दिनांक 17/08/23 को घर जाते समय रास्ते में लाल रंग की पन्नी में लिपटा हुआ एक पैकेट लावारिस हालत में मिला जिसे घर में खोलने पर उसमें 120000 मौजूद थे श्रीमती शारदा देवी द्वारा समस्त पैसों को क्षेत्राधिकारी नगर को सुपुर्द किया गया है, जिसमे विधिक कार्यवाही कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया है,अभी तक इन पैसों के संबंध में कोई वारिश प्राप्त नहीं हुआ है।