बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 9 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ’’टीकाकरण एवं विटामिन-ए सम्पूरण’’ अभियान चलाकर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जा रही है। जिसका जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत ग्राम शिकारी चौड़ा में पहुंचकर टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने सामने बच्चे का वजन कराया तथा टीकाकरण एवं दवाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होने निर्देश दिया कि ए0एन0एम0 और आशाओं के माध्यम से परिवार नियोजन के बारे में जानकारी भी दी जाए। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा परिवार नियोजन के लिए अस्पताल के माध्यम से कई सुविधाएं जरूरत मन्दो को निशुल्क दी जा रही है। जिसका लाभ उठाकर जरूरतमंद अपना एवं अपने परिवार का जीवन खुशहाल बना सकते है।
जिलााधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विटामिन-ए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करना है। यह अभियान प्रति वर्ष दो बार छह-छह माह के अंतराल पर नियमित टीकाकरण, वीएचएनडी सत्रों पर आयोजित किया जाता है। विटामिन-ए टीकाकरण के अनेक फायदे जैसे-शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि, आंखों की परत कोर्निया की सुरक्षा, दस्त व श्वास संबंधी रोगों से बचाव, आंख के रोगों जैसे रतौंधी से बचाव, कुपोषण में कमी एवं शारीरिक विकास में सहायक होता है। यह टीका बच्चें को अनेक जानलेवा बीमारियों जैसे-टी0बी0, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, रोटा वायरस डायरिया, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, हिब निमोनिया व मेनिनजाइटिस, न्यमोकॉकल निमोनिया, मीजिल्स, रूबेला, जेपेनीज एन्सेफेलाइटिस आदि रोगों से बचाता है।
इस अवसर पर तहसीलदार जमुनहा मो0 अहमद फरीद खान, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर, आशा, आँगनवाडी कार्यकत्री सहित गर्भवती महिलाएं एवं टीकाकरण हेतु आये बच्चे एवं उनकी माताएं उपस्थित रही।