अवैध कच्ची शराब की दबिश के दौरान 200 किलो लहन किया गया नष्ट

बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम गुलरिहा कोतवाली देहात व मजरेठिया थाना कोतवाली नगर में श्रीमती वंदना केसरवानी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर गोण्डा द्वारा मयस्टाफ सहित दबिश दी गई। दबिश के दौरान की गई कार्यवाही में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान एक अवैध भट्ठी एवम् 200 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया, तथा 02 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 में पंजीकृत किये गये।