मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित हुआ रक्त दान शिविर

बदलता स्वरूप गोन्डा। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच एवं देवीपाटन महिला शाखा मंडल द्वारा आयोजित शहर के एस सी पी एम हॉस्पिटल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने भी रक्त दान किया और इनके अलावा भी कुल 51 लोगो ने रक्त दान किया। रक्त दान शिविर में एस सी पी एम हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ ओ.एन पांडेय स्वयं मौजूद रहे। शिविर में रक्त दान करने वाले में हॉस्पिटल के ब्लैड बैक के मुख्य डॉ एस के कपूर, डॉ के के मिश्रा, सिद्धनाथ पांडेय, आरती जायसवाल और देवेश जालान ने विशेष सहयोग दिया। डाक्टर के के मिश्रा ने बताया कि जो भी व्यक्ति ब्लड देता है पहले उनका वीपी, पल्स और वजन चेक कराया जाता है फिर चेक करने पर वह व्यक्ति फिट होते हैं उन्हीं का ब्लड लिया जाता है। उधर तुलसीपुर निवासी राम सुमिरन को रक्त की जरूरत पड़ गई तो मंच ने तत्काल रूप से रक्त उपलब्ध कराया। कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय सदस्य विकास जैन, मुकेश नहारिया, शिव शंकर सोमानी, राजेश अग्रवाल, अमित गर्ग, अध्यक्ष गोपाल मित्तल, महामंत्री अमित अग्रवाल, सचिन पचेरिया, अमर अग्रवाल, सचिन खेमका, सौरभ जैन, रितेश अग्रवाल, अनुराग पचेरिया महिला मंडल की प्रांतीय सदस्य नीलम जैन, अध्यक्ष नीतू गर्ग, सरिता अग्रवाल, कोमल पचेरिया, संगीता अग्रवाल, स्वाति जैन सहित मंच के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।