राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल अनावरण हेतु बैठक संपन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन व जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह  की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 09.09.2023 की सफलता हेतु आज बैठक आहूत की गयी। जिसमें सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रावस्ती, अजय सिंह-।, नोडल अधिकारी/जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश कुमार-।। आदि अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.09.2023 की सफलता हेतु अधिक से अधिक वादो को सुलह-समझौते के आाधार पर निस्तारित कराने हेतु सम्मन व तामीला सम्यक रूप से करायें। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रावस्ती, अजय सिंह-। ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के न्यायालय तथा उनके अधीनस्थ सभी अन्य न्यायालयों व जिलाधिकारी के न्यायालय तथा उनके अधीनस्थ सभी अन्य न्यायालयों व कार्यालयों पर प्रातः 10ः00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम, भरण-पोषण, वैवाहिक/परिवारिक विवाद, राजस्व विवाद, श्रम अधिनियम से सम्बन्धित वाद, शॉप एक्ट, नाप-तोल के मामले, विधुत अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद एवं नगर पालिका परिषद अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद स्टाम्प एक्ट, चकबन्दी वाद, दाखिल खारिज तथा दीवानी मामलों निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर तथा ई चालानी के वाद निस्तारित किये जायेगें एवं फौजदारी लघुवाद का निस्तारण किया जायेगा और प्रिलिटिगेशन वादों बैंक सम्बन्धित मामलो का निस्तारण भी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रावस्ती, अजय सिंह-। ने उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.09.2023 हेतु अधिकाधिक वादो को नियत कर तामीला हेतु नोटिस बनवाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे भिजवाना सुनिश्चित करें। जिससे समय से सभी नोटिस/सम्मन का तामीला उचित माध्यम से वादकारियों को भेजवाकर करवाया जा सकता है जिससे कि उक्त दिनांक को अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन मामलों/वादों का निस्तारण किया जा सके।

उक्त बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण, श्रावस्ती, सुदामा प्रसाद, उमेश कुमार -।।, नोडल अधिकारी रा0लो0अदा0, श्रीमती करुणा सिंह, जेएम असगर अली, गौरव द्विवेदी सि0ज0(अवख0), अजिता वर्मा, सि0ज0(अ0ख0)/एफटीसी, श्रावस्ती, अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा अतुल कुमार चौबे, उपस्थित रहे।