बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित बड़गांव पुलिस चौकी के प्रभारी अश्वनी दुबे हटे। उपनिरीक्षक तेजतर्रार ईमानदार व अपने कार्य के प्रति तत्पर रहने वाले जांबाज अभिषेक पाण्डेय ने बड़गांव पुलिस चौकी की कमान संभाल ली है। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के चोर उचक्के व अराजक तत्वों में मच गई खलबली साथ ही साथ अभिषेक ने सख्त लहजे में क्षेत्र के अराजक तत्वों को आदेशित किया कि चोर उचक्के क्षेत्र छोड़ दे छिनैती व चोरी अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। जिसकी सूचना मिलते ही नगर के तमाम संभ्रांतो ने अपने चहेते जांबाज को मिठाईयां खिलाकर दी शुभकामनाएं।
