बदलता स्वरूप गोंडा। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों का प्रतिफल है कि पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग को न केवल विकास की मुख्य धारा से जोड़ गया है बल्कि अब उनके लिए कौशल विकास से जोड़कर रोजगार तक की व्यवस्था की जा रही है। आजादी के अमृत काल में गोण्डा के वनटांगिया समुदाय अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप गोण्डा जिला प्रशासन की पहल पर जनपद के नवाबगंज और मनकापुर ब्लॉक के चार वनटांगिया गांवों में युवक और युवतियों के कौशल विकास हेतु वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर सोमवार को वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कौशल विकास की टीम ने रामगढ़ ग्राम के निकट केन्द्र स्थापित करने हेतु उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया। यह प्रदेश का पहला वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र होगा। इस वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केन्द्र में नवाबगंज ब्लॉक के रामगढ़ वनटांगिया गांव और महेशपुर वनटांगिया गांव के युवक, युवती प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इस सप्ताह के अन्त तक यहां प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही, अगले सप्ताह मनकापुर के अशरफाबाद व बुटहनी वनटांगिया ग्रामों में भी इन प्रशिक्षण केन्द्रों की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश के पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना योगी सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री के प्रयासों का प्रतिफल है कि देश की आजादी के कई दशकों बाद भी विकास की मुख्यधारा से कटे गोण्डा के वनटांगिया समुह का जीवन अब बदल रहा है। जनपद गोण्डा की जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर रामगढ़ वनटांगिया गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कराया गया बल्कि, आजादी के 76 वर्षों बाद पहली बार इस गांव में बिजली तक पहुंचाने का काम किया गया है। इस समुदाय के लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करने हेतु अब उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजनान्तर्गत वनटांगिया ग्रामों में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के आदेश पर बीते दिनों वनटांगिया गांव का सर्वे कराया गया।
इस दौरान वनटांगिया ग्रामों के 18 से 35 वर्ष युवक और युवतियों के बीच सर्वे किया गया। जिसमें, युवतियों द्वारा ब्यूटिशियन व नर्सिंग कोर्स को लेकर रुझान दिखाया गया। इसके आधार पर इनके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का चयन किया गया है। अशरफाबाद व बुटहनी वनटांगिया गांव में सिलाई बुलाई और नवाबगंज के रामगढ़ व महेशपुर वनटांगिया गांव में ब्यूटीशियन व नर्सिंग का कोर्स संचालित किया जाएगा। दोनों ही विकासखण्डों में दो-दो बैच संचालित किए जाएंगे। हर बैच में 27-27 प्रशिक्षु होंगे। अंग्रेजों द्वारा पूर्वांचल के जंगलों में बसाया गया वनटांगिया समुह बीते सात दशकों से गुमनामी में जी रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2018 में गोण्डा के वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर इन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। इसके साथ ही, वन क्षेत्रों में बसे इन वन ग्रामों में पक्के घर, सड़क, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू हो सकी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal