व्यापारियों के आश्रितों को मिले 10-10 लाख

बदलता स्वरूप गोण्डा। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना के अंतर्गत शहर के दो पंजीकृत फर्मो के व्यापारियों की मृत्यु हो जाने के उपरांत उनके आश्रितों को 10-10 लाख रूपये राज्य कर विभाग की ओर से दिया गया। बताते चलें कि के पी एंड संस साहबगंज स्टेशन रोड गोंडा की ओर से मृतक व्यापारी की पत्नी पूजा मंगल एवं बर्मा इलेक्ट्रिक एंड कूलिंग सेंटर बस स्टेशन, गोंडा की ओर से मृतक व्यापारी के पुत्र नीरज कुमार वर्मा को संयुक्त आयुक्त राज्य कर गोंडा संभाग द्वारा 10-10 लाख रुपए प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राज्य कर गोंडा संभाग अजय कुमार लाल द्वारा मृतक व्यापारियों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा गया कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की कोई छतिपूर्ति नहीं हो सकती, परंतु विभाग की ओर से व्यापारियों के हित में चलाई जा रही उक्त योजना के माध्यम से मृतक व्यापारी के परिजनों को आर्थिक मदद प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। विभाग व्यापारी के साथ सदैव खड़ा है। व्यापार के संचालन में यदि विभाग से संबंधित कोई भी समस्या है तो तत्काल अधिकारियों से संपर्क करें और उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त रमाशंकर यादव व अमरजीत राम, सहायक आयुक्त समीर कुमार श्रीवास्तव, अनुभव सिंह, शिवकुमार यादव, योगेंद्र कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे। अधिवक्ता संघ की ओर से महीप नारायण मिश्रा, हीरालाल कश्यप, अमित गर्ग, बिंदु बहादुर सिंह, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। व्यापार मंडल की ओर से भूपेंद्र प्रकाश आर्य, अतीक अहमद मीनाई, रंगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।