झूलेलाल महोत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोंडा। झूलेलाल महोत्सव पर सातवें दिन अयोध्या बाईपास रोड पर स्थित रॉयल पैराडाइज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो वायोवृद्ध पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी की उपस्थिति में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती उज्मा राशिद रही। सिंधी समाज के मुखिया जयरामदास लधवानी , मुकेश धनकानी, अमिता धनकानी, एकता वाधवानी ने नपा अध्यक्ष को बुके देकर सम्मानित किया। सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी रिशु ठक्कुर ने बताया इस अवसर पर ग्वालियर से पधारे केशुभाई, जावेद भाई एवं दिल्ली से पधारी बहन लता लालवानी एण्ड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए झूलेलाल जी के भजनों पर पूरे समाज को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में 2022 की शोभा यात्रा में बच्चों के द्वारा निकली गई झांकिया का पुरस्कार वितरण समाज के प्रमुख गणमानों के द्वारा बच्चों को किया गया।