बदलता स्वरूप गोंडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में बैठक का आयोजन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु व अधिकतम वादों के निस्तारण के परिप्रेक्ष्य में आहूत की गयी। आज के इस बैठक में जनपद गोण्डा के नगर उपजिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता (मण्डल)-विद्युत राधेश्याम भाष्कर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, असिस्टेंट कमिश्नर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अजीत मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव उपस्थित रहे। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण सेे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-09.09.2023 में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने पर चर्चा की गयी।
चर्चा के दौरान सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि विगत राष्ट्रीय लोक अदालत की भांति इस बार भी आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-09.09.2023 में अधिक से अधिक सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें तथा आप अपने स्तर से अपने सम्बन्धित कार्यालयों पर बैनर लगाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु उचित को आदेशित करें, जिससे कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके।