ट्रस्ट की तरफ़ से हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

भक्तों की सेवा करना ही ट्रस्ट का लक्ष्य-राजेश महाराज

बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की तरफ़ से सावन मेले में आये हुए सभी मेलार्थियों , राम भक्तों और श्रधालुओं की सेवा करने लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि भगवान् राम की धरती पर लगातार माँ सरयु में स्नान करने आते रहते है। सावन माह भगवान् शिव का पवित्र महिना होता है। जिसमें शिवभक्त अयोध्या धाम की पवित्र सरयु माता का जल लेकर जाते हैं। और जगह जगह शिवालयों पर चढ़ाते हैं। इसके अलावा सावन झूला मेला अयोध्या के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है लगातार श्रधालुओं की भारी संख्या को देखते हुए हमारा ट्रस्ट सेवा के सेवा भाव को रखते हुए भंडारे का आयोजन करता है। और प्रभु इच्छा तक चलता है। इस अवसर पर महामंत्री महंगू लाल पांडे कोषाध्यक्ष कालिकानंद महाराज सचिव ननकू पांडे दुर्गेश पांडे ओम प्रकाश पाण्डेय प्रदीप पांडे निर्मल पांडे सुनील पांडे जय प्रकाश पांडे राहुल पांडे दिलीप पांडे लव कुश पांडे , कर्म राज पांडे, नंदलाल , राजा महाराज , दिलीप महाराज, शंभू नाथ पांडे उपस्थित रहे।