बदलता स्वरूप गोंडा। इंडियन बैंक के कलेक्ट्रेट शाखा में मंडल प्रमुख हेमंत मिश्रा के सानिध्य में व शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक की अध्यक्षता में ग्राहक दिवस गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया। वरिष्ठ प्रबंधक आलोक अग्रहरि ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा बैंक आप लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है, आपको शाखा में किसी भी प्रकार की असुविधा किसी भी कर्मचारी द्वारा हो, तो आप सीधे हमसे संपर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पीएम सम्मन निधि योजना के तहत 5 लाभार्थियों को इस मौके पर ऋण वितरण किया गया। गोष्ठी में सम्मानित ग्राहक जयप्रकाश यादव, राघवेंद्र यादव, दिव्यांशु तिवारी, आयुष तिवारी, प्रमोद कुमार, अंबर तिवारी, अमरजीत वर्मा, पवन जायसवाल आदि ने अपनी अपनी समस्याओं से बैंक प्रबंधन को अवगत कराया, जिसमें मुख्य समस्या आए दिन नेटवर्क न होना, सरवर का धीमी गति से चलना आदि रही। जिस पर प्रबंधक अंकुर त्रिपाठी ने कहा कि आपको हो रही असुविधा से हम चिंतित हैं, हमारी कोशिश है कि ग्राहकों को बिना समस्या के अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाय। गोष्ठी में सहायक प्रबंधक प्रांजल त्रिपाठी, कीर्ति शेखर, मौसम कुमार, शिव कुमार, तुषार भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
