बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा इलाज के लिए आये मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मरीजों को समय से मुहैया होती रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने एस0एन0सी0यू0 में भर्ती नवजात शिशुओं का कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सकों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होने कहा कि अस्पताल में संचालित सभी वार्डो एवं यूनिटों में स्वयं निगरानी रखें, ताकि अस्पताल में आये मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवा काउंटर, सिटी स्कैन, ब्लड बैंक, एस0एन0सी0यू0 वार्ड, लेबर रूम, जच्चा-बच्चा वार्ड, महिला वार्ड, महिला/पुरूष वार्ड, पी0एन0सी0 वार्ड, किचन, जनरल वार्ड, डायलिसिस रूम, ए0ई0एस0/जे0ई0 वार्ड एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र सहित अन्य वार्डों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने एस0एन0सी0यू0 वार्ड में भर्ती बच्चों को बेहतर देखभाल करके उन्हें स्वस्थ्य बनाये जाने का सम्बन्धित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को निर्देश दिया। उन्होने सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 के अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि उनके अस्पताल से इलाज हेतु एस0एन0सी0यू0 भेजे जाने वाले बच्चों को बिना देरी किये हुए रेफर का भेजा जाए, ताकि बच्चों को समय से इलाज मुहैया हो सके और वे स्वस्थ्य हो सके। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया की अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को खान-पान, दवा-इलाज, टीकाकरण आदि में विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होने कहा कि मानक के अनुरूप साफ-सफाई कराकर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखा जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि रोस्टर बनाकर सभी डिप्टी सी0एम0ओ0 सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 का आकस्मिक निरीक्षण करते रहे और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखें और सी0एम0ओ0 स्वयं इसकी मानिटरिंग करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि अस्पताल में आये मरीजों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अब निरन्तर उनके द्वारा या उपजिलाधिकारियों के द्वारा जिला अस्पताल से लेकर सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा। इस दौरान यदि कोई भी चिकित्सक/पैरामेडिकल कर्मी अपने तैनाती स्थल से नदारद पाया गया तो उनसे जवाब-तलब करने के उपरान्त अब निलम्बन की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने जिले के सभी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक मरीज को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पारदर्शी ढंग से उपलब्ध करायी जाएं और मरीजों के साथ मधुर और बेहतर व्यवहार किया जाए। यदि जांच के दौरान कोई कमी पायी गई तो निश्चित ही दण्ड के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में तैनात चिकित्सक/पैरा मेडिकल कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने तैनाती स्थल पर रहकर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उन्हें स्वस्थ्य बनाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रामगोपाल सहित अन्य चिकित्सक गण, मेडिकल/पैरामेडिकल कर्मी तथा सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal