महिला सशक्तिकरण की पहचान बनी कैन्टीन
बदलता स्वरूप बहराइच। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सबला प्रेरणा कैन्टीन का आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र ने जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, गोण्डा की श्रीमती नेहा शर्मा, श्रावस्ती की कृतिका शर्मा व बलरामपुर के अरविन्द सिंह के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल पर कलेक्ट्रेट में स्थापित कैन्टीन का संचालन ग्रामीण अजीविका मिशन अन्तर्गत गठित कमल महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा। आयुक्त ने समूह की महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कैन्टीन स्थापना के लिए डीएम बहराइच की पहल को सराहनीय बताया। उद्घाटन अवसर पर आयुक्त ने जिलाधिकारियों के साथ कैन्टीन परिसर में पौधरोपण भी किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal