बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीएचसी अधीक्षक मुजेहना ने अवगत कराया कि अभी तक उनके सीएससी पर बैम ब्लॉक एकाउंट मैनेजर अतुल कुमार ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में अवगत कराया गया कि आशाओं के रिक्त पदों पर आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, परंतु संबंधित लिपिक मनोज सिंह द्वारा पत्रावली प्रस्तुत नहीं की जा रही है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद के 23 आशाओं को बार-बार पत्राचार करने के बाद भी संबंधित आशाओं द्वारा अपने में कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रमों के लिए आने वाले बजट को समय से खर्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि यदि किसी कार्यक्रम हेतु आवंटित बजट को खर्च नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस जिला अस्पताल, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, परियोजना निदेशक डीआरडीए, एसीएमओ, डीएसओ, डीपीआरओ, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, सहायक शोध अधिकारी, समस्त सीएचसी अधीक्षक, डीपीएम अमरनाथ सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal