वीरांगनाओं के जौहर को बलिदान दिवस के रूप मनाना सच्ची श्रद्धांजलि – शरद पाठक बाबा

बदलता स्वरूप अयोध्या। मित्रमंच प्रमुख शरद पाठक बाबा के निर्देश पर माँ पद्मावती जी एवं 16000 वीरांगनाओं के द्वारा किए गए जौहर को बलिदान दिवस के रूप मना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राम मंदिर निर्माण आंदोलन में शहीद हुए अमर शहीद कोठारी बंधु की बहन श्रीमती पूर्णिमा कोठारी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा बंगाल प्रदेश महिला मोर्चा की सचिव श्रीमती सीमा सिंह, प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, हिन्दी साहित्य पत्रिका के संपादक डॉ सम्राट अशोक मौर्य, मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित श्रीमती लता सिंह, श्रीमती मालती सिंह, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती मीना सिंह उपस्थित रहीं। 16000 वीरांगनाओं के द्वारा 26 अगस्त 1303 को किये गये जौहर को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विगत 5 वर्षो से लगातार मित्रमंच के प्रमुख शरद पाठक बाबा के द्वारा माँ पद्मावती के जौहर को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और आज समाज को अपने धर्म संस्कृति के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का लक्ष्य मां पद्मावती के शौर्य व वीरता और नारी शक्ति को नमन करने के साथ साथ, हिन्दुओं को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती लता सिंह, श्रीमती मालती सिंह, श्रीमती मीना सिंह, श्रीमती रीना सिंह, युवा भाजपा नेता व युवा मित्र मंच प्रदेश अध्यक्ष यश पाठक बाबा, अनिल पांडेय, धर्मेंद्र गुप्ता, शिवा शर्मा, आकाश यादव, रवि विश्वकर्मा, रजत पांडेय, ऋषभ पांडेय , शेषमणि , समर्थ ओझा , उत्कर्ष सिंह, प्रखर सिंह, प्रिंस, सुनील पांडेय, कैफ, मोहम्मद हारिश, शिवम पांडेय, सुरेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।