अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। एसीडी देवीपाटन मंडल गोंडा के निर्देश पर संयुक्त टीम गठन कर राजिया बानो औषधि निरीक्षक गोण्डा व बलरामपुर औषधि निरीक्षक आलोक कुमार त्रिवेदी द्वारा अवैध प्रांजल मेडिकल स्टोर नवाबगंज सीएचसी के पास लोहे की गुमटी में बिना लाइसेंस एवं प्रतिबंधित दवाइयों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। नवाबगंज तहसील में छापों के दौरान बिना लाइसेंस के बृजेश कुमार तिवारी द्वारा संचालित प्रांजल मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया जिसमें 80 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां जिनकी कीमत लगभग 1,09,977 रूपये हैं, जब्त कर लिए गए। 03 संदिग्ध नमूने परीक्षण एवं विश्लेषण हेतु एकत्र किये गये। अनुपालन एवं परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर न्यायालय में परिवाद वाद दायर किया जायेगा।ये बातें कहते हुए औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने कहा मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा खामियां मिलने पर कार्यवाही अवश्य की जायेगी।
