बदलता स्वरूप बलरामपुर। जैनस इनीशिएटिव्य के अंतर्गत डिजिटल देवीपाटन अभियान सफलतापूर्वक शुरुआत करने के लिए मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन एवं महन्त का आशीर्वाद डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर संस्था संस्थापक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सहयोगियों के साथ प्राप्त किया एवं बताया कि देवीपाटन मण्डल को शिक्षित व डिजिटल लिट्रेसी की ओर लेकर चलना है। साथ में उपस्थित अमरजीत सिंह, डॉ आई डी आर्य, डॉ प्रदीप, डॉ रवि मिश्रा, डा एम एल शाह, पंकज सिन्हा ने भी मां पाटेश्वरी देवी का एवं महन्त का आशीर्वाद प्राप्त किया।
