बदलता स्वरूप बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी के अभिनव और मार्मिक पहल पर रक्षाबंधन के अवसर अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का उपहार देने के लिए 31 अगस्त 2023 को जनपद के समस्त विकास खंडो में आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित किये गये परिवारों को गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जायेगा ताकि रक्षाबंधन के पर्व पर भाई अपनी बहनों को अन्य उपहार तथा स्वास्थ्य की मनोकामना के साथ-साथ स्वास्थ्य कवच के रूप में आजीवन पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने हेतु गोल्डेन कार्ड भी भेंट कर सकें।
जिलाधिकारी मोनिका रानी स्वयं ग्राम पंचायत डीहा के पंचायत भवन पर अपरान्ह 01ः00 बजे अभियान का शुभारम्भ करेंगी। उक्त जानकारी जिला सूचना अधिकारी बहराइच ने दी।