अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। परसपुर के स्थानीय आम नागरिक से पुलिस को मिली सूचना पर बाजार क्षेत्र में मिली मानसिक विक्षिप्त अज्ञात महिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर न्यायालय की अनुमति से कराया मेडिकल और अंततः पहुंचा दिया मानसिक चिकित्सालय वाराणसी।
बताते चलें परसपुर में तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को जैसे सूचना मिली वो अपने साथ महिला आरक्षी अंजू रावत व रचना के साथ मौके पर जा पहुंचे जहां वो मानसिक विक्षिप्त महिला आरक्षियों की पुलिस वर्दी देख मारपीट करने के साथ दांत काटने पर आमादा थी, लेकिन रचना ने बुद्धिमानी दिखाते हुए पुलिस वर्दी उतार सादी वर्दी में आकर जैसे तैसे उसे अपने कब्जे में कर सकी दोनों महिला आरक्षियों ने उसे नहलाया धुलाया अपने साथ लाए अपने कपड़े पहनाए ये मानवता देख मौजूद लोग दंग रह गए सभी ने भूर भूर प्रसंसा की , तत्पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश किया और मेडिकल कराने के बाद न्यायालय के आदेश पर उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व दोनों महिला आरक्षियों ने उक्त अज्ञात महिला को ले जाकर वाराणसी के मनोचिकित्सालय में भर्ती कराया।
