गुडलक एकेडमी में मनाया गया राखी का त्यौहार

बदलता स्वरूप गोंडा। आज गुडलक एकेडमी बड़गांव में बच्चों ने राखी का त्यौहार मनाया। लड़कियों ने भाइयों को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाया। इसके बदले लड़कों ने साथ में उपहार भी दिए। हिंदू मुस्लिम सभी छात्र -छात्राओ ने राखी बांधकर प्रेम और एकता की मिसाल दी। इसमें भूमि, वैष्णवी, अर्सलान, सुफियान, लकी, शगुन, आराध्या, अनूप, आदित्य, जमशेद, नावेद, हिमांशु, अक्षत आदि छात्राओं ने भाग लिया।