ओपीएस बहाली की मांग लेकर अटेवा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

बदलता स्वरूप बलरामपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा ) अम्बेडकर नगर के शिक्षकों एवं कर्मचारी भारी संख्या में रक्षाबंधन के अवसर पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा के आवास पर पहुंचे। जहां शिक्षको ने निजीकरण और एनपीएस के विरोध में अपनी आवाज को बुलंद करते हुए ओपीएस की बहाली हेतु लिए ज्ञापन सौपा। वही महिला शिक्षिकाओं ने सांसद राम शिरोमणी वर्मा को राखी बांधकर ओपीएस की बहाली हेतु समर्थन मांगा। सांसद ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है की वह इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे और शिक्षकों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे।