बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती में बाल रक्षा भारत संस्था के द्वारा ब्लाक गिलौला में चिन्हित अति कुपोषित बच्चों को पोषण सपोर्ट के रूप में दो पोषण किट प्रत्येक अति कुपोषित बच्चों को प्रदान की जा रही है। कुल 800 बच्चों को दो-दो पोषण किट उपलब्ध कराने की योजना है। इस कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर डा0 संतोष कुमार ने जिलाधिकारी कृतिका शर्मा को पोषण किट सौप कर की। उन्होने जिलाधिकारी को बताया कि एक पोषण किट में पोषक तत्वों से युक्त आठ प्रकार के खाद्य पदार्थ है और यह मानकर चल रहे हैं की एक किट लगभग 15-20 दिन बच्चों के लिए चलेगी इसलिए दो किट प्रति बच्चों को दिए जा रहे हैं। बाल रक्षा भारत संस्था के परियोजना कार्यालय गिलौला से इस पोषण किट का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को 170 लोगों को दो-दो पोषण किट प्रदान की गई। साथ ही संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर डा0 संतोष कुमार द्वारा जिलाधिकारी महोदया को पोषण किट की सामग्री एवं वितरण की योजना के बारे में जानकारी दी गई।
बाल रक्षा भारत संस्था द्वारा संचालित बचपन कार्यक्रम के परियोजना कार्यालय गिलौला से अति कुपोषित बच्चों के लिए पोषण किट का वितरण आज दिनांक 1 सितंबर 2023 से शुरू किया गया। पोषण किट में 8 तरीके की पोषण खाद्य सामग्री उपलब्ध है। पी0के0 दास जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रत्येक अति कुपोषित बच्चों को दो पोषण की किट प्रदान की गई। 800 लाभार्थियों को दिया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर बाल रक्षा भारत सेव द इण्डिया टीम के सदस्य व रेड क्रास सचिव अरुण कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
