दो निरीक्षक बने डिप्टी एसपी

बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने कैम्प कार्यालय में निरीक्षक पद से डिप्टी एसपी पद पर पदोन्नति हुए 02 निरीक्षकों उदय प्रताप सिंह व सतानंद पांडे को स्टार लगाकर मिठाई खिलाते हुए दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।