अवैध खनन में चार गिरफ्तार, चार डम्फर बरामद

हर्रैया थाने की पुलिस ने की कार्यवाही

बदलता स्वरूप बलरामपुर। थाना हर्रैया क्षेत्र की पुलिस ने बालू के अवैध खनन मामले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बालू से लदा चार डम्फर भी बरामद किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया की पुलिस प्रशासन द्वारा हर तरह की अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके क्रम में थाना हरैया पुलिस टीम के उप निरीक्षक होसिला प्रसाद यादव मय हमराही हेड कांस्टेबल उमेश कुमार व संतोष कुमार के साथ रात्रि गस्तकर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर जमधरा नाला वहद ग्राम बलदानडीहपुरवा में अवैध बालू खनन में संलिप्त चार अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मौके से ही अवैध बालू से लदा चार डम्फर बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मंशाराम मौर्या पुत्र रामसुमिरन मौर्या, पांचू यादव पुत्र बाबूराम, राजा राम पाल पुत्र राधेश्याम पाल तथा बड़े लाल पाल पुत्र स्वर्गीय नीबर पाल बताया। एसपी ने बताया की पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।