तीन सूत्रीय मांग पत्र डीआरएम को सोपा को सोपा

बदलता स्वरूप गोंडा। ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल गोंडा शाखा का एक प्रतिनिधि मंडल अपने अन्य साथियों के साथ डीआरएम के गोण्डा आगमन पर उनसे मिलकर अपने तीन सूत्री मांगों का एक ज्ञापन दिया। जिसमें पहली मांग गोंडा यार्ड में बनने वाली लांगहाल मालगाड़ी के पिछला ब्रेक यान तक दोनों तरफ रास्ते बनाने की, दूसरी मांग लोको पायलट की तरह ट्रेन मैनेजर को भी ओवर टाइम निकलने पर डायरेक्ट भुगतान एवं तीसरी मांग पिछले कई वर्षो से लंबित पड़ी प्रियॉरिटी ट्रांसफर को क्लियर करने की थी। इन सभी मांगों को डीआरएम द्वारा बहुत ही गंभीरता से सुना गया एवं समस्याओं को शीघ्र हीं निदान करने का आश्वासन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा दिए गया। इस दौरान शाखा सचिव अमित कुमार, संगठन सचिव राणा प्रताप सिंह, अध्यक्ष ओपी मिश्रा एवं करीब 25 ट्रेन मैनेजर साथी उपस्थित रहे। सभी ने समस्याओं को विचार करने पर सारे अधिकारियों को धन्यवाद कहा।