सभी ब्लाकों में लगेगा बेरोजगार युवाओं के लिए कैम्प

बदलता स्वरूप गोण्डा। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यो के लिए जनपद के सभी विकास खंडों में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीयन के बाद प्रशिक्षण कराकर रोजगार प्रदान किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 4 को तरबगंज, 5 को छपिया, 6 को बभनजोत, 8 को परसपुर, 9 को करनैलगंज, 11 को पण्डरी कृपाल, 12 को झंझरी, 13 को रूपईडीह, 14 को मुजेहना, 15 को कटराबाजार, 16 को हलधरमऊ, 19 को नवाबगंज, 20 को वजीरगंज, 21 को मनकापुर, 22 को इटियाथोक में प्रातः दस बजे से तीन बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा।