बदलता स्वरूप बलरामपुर। एमएलके पी जी कॉलेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह का आयोजन मंगलवार को वनस्पति विज्ञान सभागार में हुआ। इस दौरान एम एस सी प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रमाध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय, मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ जे पी तिवारी व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। इसके पश्चात अतिथियों ने केक काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय जी ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के ज्ञानी,एक महान शिक्षाविद,महान दार्शनिक,महान वक्ता होने के साथ ही विज्ञानी हिन्दू विचारक भी थे। राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में बिताए। वह एक आदर्श शिक्षक थे। डॉ जे पी तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। इस दौरान एमएससी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपने सभी अतिथियों व शिक्षकों को उपहार भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ शिव महेन्द्र सिंह, डॉ राहुल, डॉ श्रवण कुमार, अजय श्रीवास्तव, विपिन तिवारी,सौम्या शुक्ला व राशि सिंह आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal