बदलता स्वरूप बलरामपुर। नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए सुबह आठ बजे जिलाधिकारी अरविंद सिंह नई डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को 35 विशेष सफाई कर्मियों की टीम के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। शहरी क्षेत्र को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए शहर के सभी वार्डों में एक-एक सफाई नायक तथा आठ सफाई कर्मियों की टीम लगाई जाएगी, साथ ही साथ चारों मुख्य मार्ग व मुख्य बाजार के लिए पांच अलग-अलग सफाई की टीम लगाई जाएगी इसके अलावा दो स्पेशल सफाई की टीम भी तैयार की गई है जो इमरजेंसी कार्यों के लिए रिजर्व में रखी जाएगी। तीन सफाई टीमें सरकारी भवनों, बैंक, होटल आदि से निकलने वाले प्रतिदिन कूड़ा लेने के लिए लगाई जाएगी। साथ ही साथ 25 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए सफाई कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजमणि वर्मा, सुरेश गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal