जिला अस्पताल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव के निर्देश पर सीएमओ डाॅ0 रश्मि वर्मा की अध्यक्षता में जिला अस्पताल गोण्डा के सभागार में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएमओ द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी कि भारत में हर साल एक से सात सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। यह स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने और बीमारियों की रोकथाम में पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को सुपोषित बनाने के लिये बाल विकास विभाग द्वारा भी पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, जो सितम्बर माह में पूरे जनपद में चलेगा, इसका प्राथमिक उद्देश्य स्वस्थ जीवन के लिए अच्छे पोषण के महत्व पर जोर देना है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय गोण्डा के एफ0आई0 दीपा तिवारी, स्टाफ नर्स रचना श्रीवास्तव सहित जिला अस्पताल के आशुलिपिक अमरनाथ पाण्डेय व ए0डी0आर0 के कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी व अंकित वर्मा उपस्थित रहे।