बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मंगलवार को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मनरेगा तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मनरेगा योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं यथा मानव दिवस सृजन, मजदूरी का ससमय भुगतान, आधार प्रमाणीकरण, श्रमिकों के आधार बेस पेमेंट, अमृत सरोवरों की पूर्णता, वृक्षारोपण, शासकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण, मनरेगा कार्यों का ऐप के माध्यम से निरीक्षण, सोशल ऑडिट रिकवरी तथा ए0टी0आर0 अपलोड किया जाना, जॉब कार्ड सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को मनरेगा योजना अन्तर्गत श्रमांश का भुगतान, मनरेगा श्रमिकों के मोबाइल नम्बर की सीडिंग, मनरेगा श्रमिकों की NMMS ऐप के माध्यम से उपस्थित दर्ज किया जाना, एन०आर०एम तथा कृषि एवं कृषि आधारित कार्यों पर व्यय, महिला मेट का नियोजन एवं उनके पारिश्रमिक का भुगतान बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त इच्छुक जॉबकार्ड धारकों के कार्य उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि विकास खण्ड इकौना तथा जमुनहा को मानव दिवस हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष मासांत सितम्बर, 2023 तक शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 100 दिवस प्राप्त परिवारों की संख्या में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अधिक से अधिक परिवारों को 100 दिवस का लाभ प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करें। एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निरीक्षण किये जाए। समीक्षा में खण्ड विकास अधिकारी गिलौला तथा जमुनहा के निरीक्षण अत्यंत कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद को प्राप्त दैवीय आपदा में 426, दिव्यांगजन में 668 तथा कुष्ट रोगी में 21 कुल 1115 प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का स्वयं भौतिक सत्यापन करते हुये पात्र पाये गए लाभार्थियों का मांग पत्र जनपद को प्रेषित किया जाये, जिससे अविलम्ब आवास स्वीकृति की कार्यवाही जनपद स्तर से पूर्ण की जा सके, किसी भी दशा में कोई पात्र लाभार्थी छुटने न पाये।
इसके अलावा शासकीय विद्यालयों की बाउन्ड्रीवाल की तत्काल स्वीकृति निर्गत करते हुए यथाशीघ्र गुणवत्ता सहित निर्माण पूर्ण कराये जाने, श्रमिकों के जॉबकार्ड सत्यापन तथा मोबाइल नम्बर सीडिंग को यथाशीघ्र शत प्रतिशत कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला विकास अधिकारी राम समुझ, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal