बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के वाणिज्य विभाग की ओर से मंगलवार की देर शाम शिक्षक दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व विभागाध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक भविष्य का निर्माता होता है। ऐसे में शिक्षकों की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि आज के वातावरण में भी समस्त चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आने वाले कल के भविष्य का निर्माण करें। साथ ही छात्र-छात्राओं को एक सभ्य, सुसंस्कृत एवं योग्य नागरिक बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। डॉ पी एन पाठक व डॉ पंकज श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व छात्रा अंशिका ने शिक्षकों के महत्ता का बखान करते हुए एक कविता,रिमझिम ने बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal