डीएम व एसपी ने उप निर्वाचन का औचक निरीक्षण कर लिये व्यवस्थाओं का जायजा

बदलता स्वरूप गोंडा। बुधवार को जनपद में पंचायत सामान्य एवं उप निर्वाचन माह सितम्बर, 2023 के ग्राम प्रधान पद हेतु एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु मतदान केंद्र / स्थल आदि का जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने औचक निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनपद में दो पद क्षेत्र पंचायत सदस्य, 6 पद ग्राम प्रधान तथा एक पद ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर उपचुनाव सकुशल संपन्न हुआ है। सभी मतदान स्थलों अधिकारियों एवं कर्मचारी पर्याप्त मात्रा में लगाये गए थे। जनपद के तीन मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर नवीन, प्राथमिक विद्यालय भरहापारा, प्राथमिक विद्यालय रामपुर खरहटा प्रथम वजीरगंज का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिए। सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात की गई थी।