गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना के लिए सीएम को लिखा गया पत्र

बदलता स्वरूप गोंडा। विकासखंड इटियाथोक के ग्रामसभा सेखुई, रूदापुर, रानीपुर, बहलोलपुर, गनवारिया, पारासराय, बरडीहा आदि स्थानों पर गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया गया। जिसमें छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि अगर हमारे जनपद में विश्वविद्यालय बनेगा तो हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अगर हमारे जनपद में विश्वविद्यालय होता तो बाहर जाकर के लोगों को मजदूरी न करनी पड़ती, विश्वविद्यालय न होने की वजह से हमारे विकासखंड के लोग बाहर दिल्ली, मुंबई, गुजरात, जाकर मजदूरी करते हैं। विश्वविद्यालय के ही माध्यम से इस जनपद की जो सबसे बड़ी समस्या है रोजगार वह भी खत्म हो जाएगी। इटियाथोक के संयोजक सूरज ने बताया कि यह अभियान का आज चौथा दिन है, जिसमें इटियाथोक के विभिन्न ग्राम सभा में छात्र पंचायत के माध्यम से गांव में चौपाल लगाकर लोगों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखवाया गया है कि विश्वविद्यालय की स्थापना हमारे जनपद में ही हो इसी को लेकर आज गांव गांव में चौपाल का कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर राहुल मिश्रा, रंजीत पांडेय शुभम रामवृक्ष राजपूत दीनानाथ वर्मा समेत कई छात्र व युवा मौजूद रहे।