शहर के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पूरे शहर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक बाबा नूरामल मंदिर में भव्यता, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाने की शुरुआत श्री कृष्ण जन्म के समय से ही शुरू हो गई। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के परिपेक्ष में व्यवस्थापक एवं सर्वांकर द्वितीय बाबा नूरामल आजाद एवं आदित्य अग्रवाल के अनुसार श्री कृष्ण जन्मोत्सव के समय शहर के सैकड़ो धर्म प्रेमियों ने आकर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। जबकि संतोष कुमार ने बताया की मंदिर के संरक्षक बाबा राम जी के कुशल मार्गदर्शन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत प्रतिदिन पूजा,अर्चना,आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।

जिसमें शहर के नागरिकों द्वारा स्थापित मूर्तियों का दर्शन किया जा रहा है जिसमें भूधर उर्फ नीलू , हरीश पांडे, गौरव सिंह, विशाल सिंह, सौरभ तिवारी, अमन गौतम, राजन गुप्ता, सुमित अग्रवाल, अंकुर पाण्डेय एवं अन्य भक्तगण हिस्सा लेकर सहयोग कर रहे हैं। वर्षों पूर्व स्थापित बाबा नूरामल आजाद मंदिर का महत्व पूरे जनपद में विख्यात है इस मंदिर के परिपेक्ष में कई धार्मिक मान्यताएं हैं जिससे जनपदवासी एक छत के नीचे इकट्ठा होकर सभी देवी, देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, इसी प्रकार रिजर्व पुलिस लाइन, नगर कोतवाली तथा विभिन्न पुलिस चौकियो समेत बांके बिहारी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, रेलवे सुरक्षा बल पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा कई स्थानों पर दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कई स्थानों पर जाकर दर्शन किया।