परसपुर मे छात्र पंचायत के माध्यम से विश्वविद्यालय के लिए लिखा गया मुख्यमंत्री को पत्र

परसपुर मे छात्र पंचायत के माध्यम से विश्वविद्यालय के लिए लिखा गया मुख्यमंत्री को पत्र

विजय पांडेय
बदलता स्वरूप गोंडा। विकासखंड परसपुर मे विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर हजारो की संख्या मे छात्र पंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने बताया की परसपुर विकासखंड के लिए बहुत ही गौरव की बात है। परसपुर मे ही विश्वविद्यालय का निमार्ण होना तय हुआ था और परसपुर वासियों की अहम जिम्मेदारी बनती है कि इस अभियान मे वे बढचढ कर प्रतिभाग करें। इस अवसर पर परसपुर के संयोजक आदर्श तिवारी आजाद ने बताया कि आज तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, बेनी माधव जंगबहादुर इंटर कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती वैदिक इंटर कॉलेज, स्वामी लीलाशाह इंटर कॉलेज, कृषक समाज इन्टर कॉलेज छितौनी, गोविन्द कुलम कालेज सुसुंडा आदि शिक्षण संस्थाओं मे व सुसुंडा, परसपुर, मधईपुर, चरौंहा आदि ग्रामसभाओं मे चौपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया। इस अवसर पर छात्रनेता सूरज शुक्ल, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला, मनोज शुक्ला, संदीप पांडेय सुसुंडा, शनी पांडेय, विष्णु, शिवम, महेश आदि ग्रामीण निवासी, शिक्षक, गाँव के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।