मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वार्डो से एकत्र की गई मिट्टी

बदलता स्वरूप बलरामपुर। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर मीटिंग हॉल कक्ष में रविवार को सभी वार्डो के सभासदगणों एवम संयोजक को कलश एवम तिरंगा भेंट किया गया। आदर्श नगर पालिका के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के नेतृत्व में नगर के वार्ड 10 टेढ़ी बाजार एवम वार्ड 25 पुरानी बाजार में आजादी के अमृत महोत्सव योजना में अमृत कलश ले कर घर घर संपर्क किया गया। इस दौरान वार्डो से मिट्टी अक्षत कलश में संग्रह किया। देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा एक भारत-श्रेष्ठ भारत’
के भाव के साथ 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का काम करेगा। उक्त अवसर पर पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, डी पी सिंह बैस, विक्की शर्मा वरुण सिंह महामंत्री, झूमा सिंह, स्वर्णलता श्रीवास्तव, अक्षय शुक्ल, नीलम शुक्ल, सरोज तिवारी सहित पार्टी कार्यकर्ता व सभासद मौजूद रहे।