वृक्ष को लगाना और बचाना हमारा दायित्व-वंदना पाण्डेय

बदलता स्वरूप अयोध्या। पर्यावरण को बेहतर रखने के लिए स्कॉउट गाइड की तरफ़ से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यश विद्या मंदिर दर्शननगर अयोध्या में श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज अयोध्या, पर्यावरण सेवा संस्थान परसपुर सथरा अयोध्या द्वारा राजर्षि दशरथ स्वसाशी मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में श्रीमती वंदना पांडेय, स्काउट मास्टर आदित्य श्रीवास्तव के साथ यश स्काउट गाइड व रुट्स एंड शूट्स के बच्चों द्वारा चितवन, पाकड़, बरगद आदि पौधों का रोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान श्रीमती वंदना पाण्डेय ने बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाने और उनको बचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर न्यूरो सर्जन डा0 विमलेश वर्मा, अतुल चौधरी, अर्जुन, श्रवणजीत कनौजिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।