बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में आयुष्मान भवः अभियान के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभगार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से पात्रजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रपति द्वारा 13 सितम्बर, 2023 को किया जायेगा। इसके अलावा 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान नगरीय वार्ड के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे आम जनमानस को जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान मेला का आयोजन 17 सितम्बर, 2023 से समस्त सी0एच0सी0 एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा। समस्त उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओ और सेवाओं के बारें में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम, वार्ड स्तर पर 02 अक्टूबर, 2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आयुष्मान सभा में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत इलाज हेतु अधिकृत सरकारी, गैर सरकारी चिकित्सालयों की सूची भी बनाकर प्रदर्शित किया जाए। जिससे लोगों को ईलाज हेतु अधिकृत सरकारी, गैर सरकारी चिकित्सालयों की जानकारी मिल सके। आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा जो निर्धारित मानक को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्रों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा समस्त सीएचसी, पीएचसी पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित करायें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0एच0 के नेतृत्व में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अभय प्रताप, डी0सी0पी0एम0 राकेश कुमार गुप्ता सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal