डीएम के निर्देश पर रेलवे ओवरब्रिज के गड्ढे को मरम्मत करने का कार्य शुरू

बदलता स्वरूप गोण्डा। देवीपाटन मंडल मुख्यालय और बलरामपुर को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की स्थिति बद से बदतर होकर जगह जगह बहुत बड़ा गड्ढा हो गया था। जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ गई थी। इस प्रकरण में चार दिन पूर्व सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से इस समस्या का प्रकाशन किया गया था, जिसे जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिस क्रम में गड्ढे पर तत्काल भराव कर मरम्मत का कार्य बीते दिन से जारी हो गया है जिलाधिकारी के इस तरह के कार्यों को संज्ञान में लेकर तत्काल उसे पूरा करने का निर्देश देने के साथ-साथ ही उसे पूरा कराए जाने की चर्चा इस समय पूरे जनपद में हो रही है। यही स्थिति अगर बनी रही जनपद की तस्वीर ही अलग होगी।