बदलता स्वरूप अयोध्या। श्रीअयोध्या जी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज जी ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रानोपाली, कौशलेश कुंज कॉलोनी, साकेतपुरी कॉलोनी वार्ड में मेरा देश मेरा माटी के अंतिम दिन यात्रा निकला गया। राजेश महाराज अयोध्या तीर्थ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष की अध्यक्षता में टेढ़ी बाजार राम जन्म भूमि थाने के सामने से होते हुए पूरे वशिष्ठ कुंड वार्ड में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के अवसर पर राजेश महराज ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी देशवासियों में देशप्रेम , एकता अखंडता और वैसुधैव कुटुंबकम की भावना का संचार देश के प्रत्येक नागरिकों में होगा राजेश महाराज ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहने से सभी देशवासियों में नई ऊर्जा का संचार होता रहता है और मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी भारतवासी के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना बनी रहे। इसके लिए अयोध्या के प्रत्येक वार्ड में जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। प्रभात फेरी अध्यक्षता राजेश महराज अयोध्या तीर्थ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष, नवीन शर्मा, एसबीर सिंह, कन्हैया मौर्य, प्रमोद साहू, रविंद्र रावत मुंबई, सोमनाथ, रुचिता रावत मुंबई, छोटू पांडे, हरिहर सिंह, बजरंगी पांडे, घनश्याम यादव, चंद्रा सिंह, श्ररगई, रामबाबू , रामकृष्ण, निर्मल पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
