बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश के नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली एवं कैशलेस चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को मुख्य धारा से जोड़ना तथा उन्हें सम्मानजनक वेतन देना, तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण करना, कंप्यूटर और व्यवसायिक शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देना आदि 16 सूत्री मांग को लेकर देवी पाटन मंडल एवं अयोध्या मंडल के संयुक्त शिक्षक कल दिनांक आज 16 सितंबर को शिक्षा भवन अयोध्या के मुख्यालय पर विशाल धरना देकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि देवीपाटन मंडल से सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उक्त धरने में प्रतिभा करेंगे।
जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय ने बताया कि उक्त धरने की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं नेता शिक्षक दल विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी करेंगे। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक देवी पाटन मंडल एवं अयोध्या मंडल शिक्षकों के 16 सूत्री मांग पत्र को मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal