बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक प्रियांशु सैनी को बरामद किया गया। दिनांक 14.09.2023 को सोनू सैनी पुत्र रामजी सैनी निवासी वीरपुर थाना मनकापुर जिला गोण्डा द्वारा जरिये मोबाइल द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे साडू का लड़का प्रियांशु सैनी उम्र करीब 13 वर्ष पुत्र नंदलाल सैनी निवासी ग्राम खिरिया मझगवां थाना वजीरगंज जिला गोण्डा हमारे घर पर रहकर पढ़ाई करता है, जो आज बिना बताए बस से बैठकर गोण्डा शहर में आ गया, और गायब हो गया, जिसे काफी तलाश किया गया किंतु अभी तक नहीं मिला है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा प्रियांशु सैनी को तलाश करके ढूंढा गया तथा उसके मौसा श्री सोनू सैनी एवं मौसी श्रीमती किरण देवी को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनो द्वारा गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त सराहनीय कार्य की आमजनमानस में काफी सराहना की जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal