बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर गाड़ी संख्या 05376 एवं 05131 पर प्लेटफॉर्म निरीक्षक के एल यादव के नेतृत्व में टीटीई एस के पटेल, कृष्ण मोहन गुप्ता, गणेश मौर्य ने आरपीएफ सिपाहियों के साथ यात्रियों के टिकट चेक किया। जिसमें 25 बिना टिकट के यात्री पाए गए। जिनसे रेल राजस्व के रूप में 7540 वसूला गया।
