बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रबंध समिति अध्यक्ष/जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय की समस्याओं और आवश्यकताओं से समिति को अवगत कराया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा परिणाम एवं छात्र-छात्राओं की सुविधाओं की जानकारी ली, और विद्यालय परीक्षा परिणाम में तुलनात्मक सुधार हेतु विशेष प्रयास किये जाने का निर्देश दिया, जिससे छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले तथा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालय की शैक्षणिक उन्नति में गुणात्मक सुधार पर विशेष बल दिया जाए। विद्यालय में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विज्ञान की प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर कक्ष एवं पुस्तकालय में समुचित उपकरणों की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
बैठक का संचालन केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, डिप्टी कमांडेंट एस0एस0बी0, प्राचार्य नवोदय विद्यालय सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।