बदलता स्वरूप गोंडा। स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या 01 के गेट हॉल में सर्व प्रथम रेल कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों, यात्रियों, वेंडरों, कुलियों, ठेकेदार सफाई श्रमिकों एवम गीता इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों एवम लगभग 90 विद्यार्थी बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवम स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध किया गया। साथ ही प्रभात फेरी के माध्यम से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के उदघोष से जन जागरूकता की गयी। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। गीता इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर कक्षा 9 की छात्रा आर्या मिश्र द्वारा व्याख्यान दिया गया एवं स्वच्छता पर कक्षा 6 की छात्रा अवनि अग्रवाल द्वारा कविता सुनाकर यात्रियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे. के. शर्मा, वरिष्ठ खंड अभियंता लाइन एस. एन. पाठक, मंडल वाणिज्य निरीक्षक एस. के. मिश्र प्लेटफार्म निरीक्षक के.एल.यादव, मुख्य टिकट निरीक्षक लाल जी, गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रितेश कुमार अग्रवाल, प्राचार्य श्रीमती नीलम अग्रवाल व नीतू सिंह, विवेकानंद पाण्डेय, विजय तिवारी, राघवेंद्र दुबे व सविता शुक्ला शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal